
#Prayagraj…
साइबर अपराध गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 500 सिम बरामद
◾️पकड़े गए लोगों में इकबाल अहमद निवासी फूलबहेड़ लखीमपुर खीरी, कलीश अहमद निवासी लहरपुर सीतापुर और शैलेश यादव निवासी गुडम्बा लखनऊ शामिल हैं।
◾️पुलिस अफसरों ने बताया कि इकबाल वोडाफोन कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव है, जो डिस्ट्रीब्यूटरों से पांच रुपये प्रति सिम के हिसाब से सिम खरीदता था।
◾️जिला पुलिस ने साइबर अपराध के जरिए लोगों की कमाई पर डाका डालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
◾️इसके तीन ऐसे सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो फर्जी तरीके से एक्टिवेटेड सिम पश्चिम बंगाल, गुजरात, बिहार, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली जैसे राज्यों में बैठे अपने आकाओं को देते थे। इनके कब्जे से 500 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
◾️इसके अलावा पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त अब तक पांच हजार से ज्यादा प्री एक्टिवेटेड सिम साइबर अपराधियों को दे चुके हैं।