
एटा – थाना निधौली कलाँ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, अवैध रिफिलिंग करते दो अभियुक्त गिरफ्तार, 18 पेटी नकली अवैध देशी शराब, भारी मात्रा में खाली पव्वे, रेपर, ढक्कन, सीलिंग केप मशीन आदि अन्य सामान बरामद। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर खान के नेतृत्व में अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना निधौली कलाँ पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों अजीत व निर्देश उर्फ निद्दे को 18 पेटी नकली अवैध देशी शराब, भारी मात्रा में खाली पव्वे, रेपर, ढक्कन, सीलिंग केप मशीन आदि अन्य सामान सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । दिनांक 25.01.2022 को थाना निधौली कलाँ पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब एवं शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर ग्राम लालपुर से समय करीब 22.50 बजे अवैध रूप से नकली देसी शराब का निर्माण करते हुए 02 अभियुक्तों को 18 पेटी नकली अवैध देशी शराब, भारी मात्रा में खाली पव्वे, रेपर, ढक्कन, शीलिंग केप मशीन आदि अन्य सामान सहित गिरफ्तार किया गया है तथा चार अभियुक्त मौके से फरार हो गए। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि रिंकू उर्फ जितेंद्र यादव तथा उपरोक्त तीनों फरार अभियुक्तों के साथ मिलकर यह अवैध शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा था तथा *रिंकू उर्फ जितेंद्र के द्वारा उपरोक्त सामग्री उपलब्ध कराई जाती थी जो पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।* फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना निधौली कलां पर मुअसं- 19/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 420, 467, 468, 471 भादंवि में पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
1.अजीत पुत्र विशेष निवासी ग्राम लालपुर थाना निधौली कलाँ एटा
- निर्देश उर्फ निद्दे पुत्र सुखवीर सिंह निवासी म0न0 6 संजय नगर कोतवाली नगर एटा
बरामदगी-
- 18 पेटी नकली अवैध देशी शराब
- भारी मात्रा में खाली पव्वे, रेपर, ढक्कन, शीलिंग केप मशीन आदि अन्य सामान।
फरार अभियुक्तों का नाम पता –
- रिंकू उर्फ जितेंद्र यादव पुत्र राजबहादुर ग्राम गूदरगंज थाना निधौली कलां एटा
- अनुज पुत्र छोटेलाल निवासी हंसपुर थाना निधौली कलां एटा
- अनमोल पुत्र रामनिवास निवासी सीतारामपुर थाना निधौली कलां एटा
- दिनेश पुत्र नामालूम निवासी गूदरगंज थाना निधौली कलां एटा
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- थानाध्यक्ष श्री हेमन्त कुमार राघव थाना निधौलीकलां
- एसओजी प्रभारी श्री अनुज चौहान मय टीम
- आबकारी निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार सिंह मय टीम
- उ0नि0 श्री उदयवीर सिंह थाना निधौलीकलां
- उ0नि0 श्री रमेशचंद्र उपाध्याय थाना निधौलीकलां
- है0का0 दीपेंद्रपाल सिंह थाना निधौलीकलां
- का0 रामेश्वर सिंह थाना निधौलीकलां
- का0 सौरव सागर थाना निधौलीकलां
- का0 राहुल वैसौया थाना निधौलीकलां