
डीएम-एसएसपी ने प्रेक्षकगण को निर्वाचन सम्बन्धी तैयारियों से कराया अवगत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षक गणों की अध्यक्षता में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं रिटर्निंग ऑफिसर के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने जनपद की भौगोलिक स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से भी जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि जनपद में 7 विधानसभा हैं। खैर विधानसभा हरियाणा बॉर्डर से सटी हुई होने के कारण उसे संवेदनशील माना गया है। जनपद में किसी भी प्रकार की कोई कानून व्यवस्था की लिहाज से कोई घटनाक्रम घटित नहीं हुआ है। जनपद में 95 फ़ीसदी वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए दोनों डोज लगा ली गई हैं। 230 ट्रेनर्स के साथ मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण दो स्थानों पर दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लगभग 140000 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है। ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन हो गया है, नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो गई हैं आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि धनीपुर मण्डी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।प्रत्येक विधानसभा में 05-05 पिंक बूथ बनाए जाने के साथ ही 01-01 बूथ दिव्यांगजनों के लिए भी बनाया जा रहा है। फ्री एण्ड फेयर इलैक्शन के लिए आने वाले पुलिस बल के लिए स्थान का चिन्हांकन कर लिया गया है। जनपद में 75 प्रतिशत से अधिक असलाह जमा कराए जा चुके हैं। शोसल मीडिया सेल निरन्तर सक्रिय है। एमसीसी उल्लंघन करने पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। सीओ एवं एसडीएम निरन्तर क्रियाशील रहकर क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं। रैली स्थलों का चिन्हांकन कर लिया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल, एडीएम डीपी पाल, विधान जायसवाल, राकेश कुमार पटेल, सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग आफिसर्स उपस्थित रहे।