चोरों ने दुकान व मंदिर को बनाया निशाना – रिपोर्ट शुभम शर्मा

चोरों ने दुकान व मंदिर को बनाया निशाना – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव कलाई निवासी मुकेश राजपूत पुत्र नरेश पाल सिंह राजपूत ने बताया कि साधु आश्रम राजकीय इंटर कॉलेज के पास गंगा बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है काफी समय से करता चला आ रहा हूं हर रोज की तरह गुरुवार की शाम दुकान बंद करके अपने घर पर आ गया रात्रि में अज्ञात चोर दुकान और मंदिर के ताले चटका कर अंदर घुस गए दुकान से 23 बोरी सीमेंट दो बंडल सरिया वही बराबर में बने मंदिर से पीतल के 21 घंटे 1 हजार की नगदी चुरा कर ले गए। मुकेश ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो ताले टूटे देखे तो मैं दंग रह गया मेरे द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाथ मचलती हुई खामोश बैठ गई। मुकेश कुमार राजपूत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दी है क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व दुकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे जबकि साधु आश्रम पर बनी दुकानों पर पुलिस पिकेट रहती है फिर भी चोरी हो जाती है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks