विधानसभा चुनावो मे हिन्दू समाज प्रलोभन मे न फसे-अरविन्द चौहान।

एटा,।विश्व हिन्दू व बजरंग दल के तत्वाधान मे एक बैठक का आयोजन प्रभात कुलश्रेष्ठ के आवास नरायण नगर आगरा रोड एटा पर शाम 6बजे किया गया। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।हिन्दू समाज विधानसभा चुनावो मे किसी प्रलोभन मे न फसे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहाँ कि सम्पूर्ण हिन्दू समाज किसी भी पार्टी के प्रलोभन मे न फसे तथा जो पार्टी हिन्दुत्व तथा राष्ट्र हित की बात करेगी उसी का हम लोग सर्मथन करेंगे क्योंकि अव चुनावो की बजह से ऐसे दल भी समाज मे घुमने लगे है जिनको सत्ता दी उन लोगों ने जातिवाद, वंशवाद की राजनीति कर हम लोगों को वेवकूफ वनाकर राज्य किया।लेकिन अव हम सभी हिन्दू समाज को ऐसे लोगो पर नजर रखनी है तथा सवक सिखाने का कार्य करना है।
श्री चौहान ने कहाँ कि जव से हिन्दुत्व की सरकार केन्द्र व राज्य वनी तव से लेकर आज तक भारत ने अपनी अलग पहचान बनाई।500बर्ष पुराने अयोध्या मे विवादित ढांचे का निर्माण शुरू हुआ जोकि हिन्दू समाज को कलंकित कर रहा था कि अपने ही देश मे मंदिर का निर्माण नही हो पा रहा था,तीन तलाक कानून बना,कश्मीर मे 370,35Aजैसी धारा हटी,पाकिस्तान मे घुसकर सर्जिकल कर स्ट्राइक हुई।इसी तरह उ.प्र.मे जव से हिन्दुत्व की सरकार आयी तवस से उ.प्र मे बदलाव देखने को मिला भयमुक्त प्रदेश का उदय हुआ तथा माफिया गुंडे जेल की सलाखों में अपना समय काट रहे हैं तथा बहन बेटियां खुलेआम आ जा रही हैं पहले उनको डर सताता रहता था कि कहीं गुंडे न मिल जाए लेकिन अब वह लोग सुरक्षित हैं तथा भू माफिया भी नहीं दिखाई दे रहे हैं पहले गोवंश भी सुरक्षित नहीं था खुलेआम कटी कर चल रहे थे लेकिन अब गोवंश भी सुरक्षित है यह हिंदुत्व की सरकार का कमाल है।उ.प्र.मे क्षेत्रीय पार्टीयों ने सिर्फ अपना ही भला किया तथा प्रदेश मे अराजकता तथा तथा गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया।
श्री चौहान ने कहाँ कि मेरा उ.प्र.के सम्पूर्ण हिन्दू समाज से अनुरोध है कि चुनावो के इस महापर्व मे सम्पूर्ण हिन्दू समाज अपनी आहूति दे हिन्दुत्व विचार बाली सरकार वनाये ताकि उ.प्र मे पश्चिम बंगाल जैसे हालात न बन सके इसको लेकर हम सव लोगों को चिंता करनी है।
बैठक मे,प्रभात कुलश्रेष्ठ, हरीश प्रताप सिंह चौहान, विजय गुप्ता, पवन कुमार, निशा चौहान, नवीन कुमार,अवनींद्र कुलश्रेष्ठ आदेश कुमार,प्रीति कुलश्रेष्ठ,पूनम कुलश्रेष्ठ,आदि लोग उपस्थित थे।