किशोरों में उत्‍साह, 10दिन में सवा लाख पार टीकाकरण – रिपोर्ट शुभम शर्मा

किशोरों में उत्‍साह, 10दिन में सवा लाख पार टीकाकरण – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कोरोना वायरस व उसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन के रफ्तार पकड़ते ही टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों की कतार नजर आने लगी है। तीन जनवरी को मौका मिलने के बाद अब किशोर (15 से 18 वर्ष) भी कोविड टीका लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं।माता-पिता खुद अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। मात्र 16 दिन में ही 1.24 लाख किशोरों ने कोवैक्सीन का टीका लगवा लिया है। वहीं, मात्र नौ दिनों करीब 12 हजार स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर व बुजुर्ग प्रिकाशन डोज (तीसरा सतर्कता टीका) ले चुके हैं। मंगलवार को कुल 24 हजार 965 लोगों को टीके लगाए गए। अब तक 41.88 लाख टीके लगाए जा चुके हैं।16 जनवरी 2021 को शुरू हुई कोविड टीकाकरण ड्राइव में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को टीके लगाए गए। इसके बाद 45 से 60 व 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण का अवसर दिया गया। दिसंबर 2021 तक यही क्रम चला। इस बीच तीसरी लहर ने दस्तक दे दी, जिसमें बच्चों-किशोरों को सबसे ज्यादा खतरा बताया गया, क्योंकि उन्हें टीके नहीं लगे थे। वर्तमान में कुल संक्रमित रोगियों में 20 फीसद तक बच्चे-किशोर निकल रहे हैं। हालांकि, तीन जनवरी 2022 को सरकार ने 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों का टीकाकरण कर दिया है। मार्च में 12 से 15 वर्ष आयु के बच्चों को टीकाकरण की तैयारी शुरू हो गई है। संक्रमण बढ़ते ही माता-पिता अपने बच्चों को लेकर केंद्रों पर ले जाकर टीका लगवा रहे हैं। विभागीय टीमें स्कूल-कालेजों में पहुंचकर टीका लगा रही हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks