आगरा।एत्मादपुर तहसील के अंतर्गत गाँव अडू खेरी का कोटेदार जीतू ठाकुर के द्वारा पत्रकार के घर जाकर जान से मारने की धमकी व जातिसूचक शब्द खबर चलाने पर

दबंग कोटेदार सत्ताधारी जीतू ठाकुर की गुंडई आई सामने पत्रकारों को जातिसूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी
खबर चलाने पर बौखलाया सत्ताधारी राशन डीलर जीतू ठाकुर पत्रकार के घर जाकर अभद्रता वह जाति सूचक शब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी
दबंग राशन डीलर से जनता परेशान थी जनता ने शिकायत पत्रकारों से की पत्रकार कवरेज के लिए पहुंचे कोटेदार के कोठे पर पत्रकारों ने निष्पक्ष जांच कर खबर अखबार में प्रकाशित की खबर चलने पर ही बौखला गया राशन डीलर पत्रकारों पर लगाने लगा उल्टे सीधे आरोप
दबंग राशन डीलर एक फोर व्हीलर भर के पत्रकारों को मारने के लिए गुंडे लिए घूम रहा है शासन डीलर जीतू ठाकुर अपने आप को सत्ताधारी बता कर पत्रकारों को धमका रहा है
खबर चलाने वाले पत्रकार राशन डीलर के डर से है घर से बेघर दबंग राशन डीलर ने पत्रकार के घरवालों से की अभद्रता
पत्रकार का भाई पड़ता है बरहन देव कॉलेज में उसकी पढ़ाई बंद कराने की भी दी धमकी जीतू ठाकुर कोटेदार ने
अपने आपको पत्रकार भी बता रहा है कोटेदार जीतू ठाकुर पत्रकारों को दबंग राशन डीलर कभी भी पिटवा सकता है अपने गुंडों से अपने साथ 20 से 25 लड़के लेकर शराब पिलाकर घूम रहा है पत्रकारों को ढूंढते हुए
आज सुबह 9:00 बजे पत्रकार का भाई पढ़ने जाता है उसे कोटेदार के गुंडों ने पकड़ने की की कोशिश
कोटेदार जीतू ठाकुर ने बोला है पत्रकार सूरज कुमार व अनिल चौधरी को चमारों तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते मैं बीजेपी का नेता हूं मैं तुम्हारे घर से खींच कर मारूंगा तुम्हें वह गंदी गंदी गाली देते हुए कोटेदार ने पत्रकारों को धमकाया
वही देखा जाए तो पत्रकार को देश का चौथा स्तंभ का दर्जा दिया गया है मगर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है पत्रकारों के ऊपर आए दिन हो रहे अत्याचार
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के राज में दबगो के होसले बुलंद अपने आप को बीजेपी का नेता बता कर दलित समाज के लोगों के ऊपर कर रहे हैं अत्याचार दबंग कोटेदार जीतू ठाकुर पत्रकारों को खबर चलाने पर जाति सूचक शब्द व जान से मारने की धमकी दी और बोला तो मैं बीजेपी का नेता हूं
दबंग कोटेदार जीतू ठाकुर अपने काड धारको को एक यूनिट पर राशन एक किलो कम देता है व कोटे दार राशन की भी करता है काला बाजारी
और काड धारको को डरा धमका कर देता है राशन कम दबग राशन डीलर
इसी समस्या की कवरेज करने गए पत्रकार सुरज कुमार व अनिल चौधरी सब कवरेज की हुई खबर पत्रकारों ने अखबार में प्रकाशित की तो खबर पढ़कर बौखलाया सत्ताधारी राशन डीलर पत्रकारों को दी जान से मारने की धमकी और जाति सूचक शब्द का किया प्रयोग दबंग कोटेदार पत्रकारों को चमार ढेड कहते हुए कहने लगा अपनी खबर वापस लो नहीं तो मैं जान से मार दूंगा
जब पत्रकारों ने अपनी खबर वापस नहीं ली दबंग राशन डीलर ने पत्रकार के घर भेजें गुंडे घरवालों को डराया धमकाया गुंडों ने व अभद्र भाषा का किया प्रयोग गाली गलौज करते हुए कहने लगे क्या अपने लड़के को समझा लेना तो जान से मार देंगे
हम ठाकुर है चमार हमारा क्या बिगाड़ लेंगे यह कहा दबंग राशन डीलर के गुंडे ने वह राशन डीलर बीता मौजूद
पत्रकारों के घरवालों के लिए वह पत्रकार के लिए राशन डीलर बन चुका है बहुत बड़ा खतरा कभी भी कर सकता है पत्रकारों के साथ हादसा अगर ऐसा हुआ तो उसका कौन होगा जिम्मेदार
इसकी शिकायत पत्रकारों ने थाना बरहन में की है थाना बरहन पुलिस ने उचित कार्रवाई करने का दिया आश्वासन