एटा ब्रेकिंग…

एसओ जैथरा डॉ0 सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर जैथरा पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, चालान में 27,500 रुपये जुर्माना बसूला,
एमवी एक्ट के तहत 15 वाहनों के काटे चालान, वाहन स्वामियों से वसूला 27,500 रुपये का समन शुल्क, वही 10 वाहनों की उतरवाई काली फिल्में,
एसओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह की कार्यवाही से क्षेत्र में मचा हड़कंप,
निष्पक्ष चुनावों को सम्पन्न कराने के लिए एसओ जैथरा और उनकी टीम आर्मी के साथ चला रहे है फ्लैग मार्च अभियान,
कल चेकिंग के दौरान एसओ डॉ0 सुधीर कुमार ने 1 लाख 75 हजार की नगदी की थी बरामद,
थाना जैथरा क्षेत्र का मामला।
 
							
 
			 
			 
			