
ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद राजा ताल अलीनगर केंजरा प्राइमरी पाठशाला स्कूल में गरीब एवं असहाय जरूरतमंदों को सैकड़ों कंबलो का वितरण किया गया वही समाजसेवी राकेश जैन ने बताया के आज हमारे ग्रुप द्वारा सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों को कम्बल का वितरण किया गया आगे भी कराते रहेंगे पहले भी हम कई जगह कंबलो का वितरण किया है वही प्रमोद यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मेरे दिल में दर्द जगा के गरीब एवं असहाय गलन भरी ठितुरन से लोग परेशान हैं इसलिए मेरे दिल में दर्द जागा और मकर संक्रात से पहले ही सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों को कंबल वितरण कराए गए साथ ही बताया कि इससे पहले मैंने कई बार कंबल बांटे हैं फिर भी मकर संक्रांत वाले दिन भी सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंद गरीब एवं असहाय वृद्ध वृद्धों को कंबल वितरण किए जाएंगे कंबल बांटने वाली टीम समाजसेवी प्रमोद यादव राकेश जैन सोनू मुकेश चंद कालेगांव राम खिलाड़ी रामनरेश पन्नालाल जितेंद्र उर्फ सेठी सचिन कमलेश आदि लोग मौजूद रहे।