
पुलिस ने ही चुरा लिए ढ़ाबे से ड्रम, वीडियो वायरल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – छर्रा क्षेत्र में पुलिस के कारनामा का इंटरनेट मीड़िया पर एक वीड़ियो वायरल हो रहा है। पुलिस का यह वीड़ियो लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले को लेकर छर्रा सीओ का कहना है कि वीड़ियो की जांच की जा रही है। कस्बा छर्रा के अतरौली रोड़ पर गल्ला मंडी के निकट पेट्रोल पंप के सामने लखीराम फैमिली ढ़ाबा बना हुआ है। क्षेत्र के ग्राम बरौली निवासी ढ़ाबा संचालक राजेंद्र कुमार का कहना है कि रात्रि कर्फ्यू के चलते वह गुरुवार को रात 10 बजे ढ़ाबा बंद करके कर्मचारियों के साथ घर चला गया था। ढ़ाबे के बाहर बनी हुई भट्टी के निकट ही एक तख्त के नीचे प्लास्टिक के तीन ड्रम रखे हुए थे। शुक्रवार की सुबह जब वह ढ़ाबे पर पहुंचा तो वहां से ड्रम गायब थे। उसके बाद उसने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा तो वह भौचक्का रह गया। बताया कि फुटेज में तड़के करीब 4 बजे ढ़ाबे के सामने एक गाड़ी आकर रुकती है। जिसमें से एक पुलिसकर्मी उतर कर ढ़ाबे पर आता है और धीरे से तख्त के नीचे रखे हुए ड्रम को उठाकर गाड़ी में रख कर ले जाता है। वायरल वीड़ियो को लेकर लोगों में चचाएं हैं कि अगर जनता की रक्षक पुलिस ही ऐसा काम करेगी तो समाज का क्या होगा। ढ़ाबा संचालक राजेंद्र कुमार ने छर्रा कोतवाली पहुंच कर पुलिस को सारी घटना के बारे में अवगत कराया है। मामले में सीओ छर्रा विकास चौधरी का कहना है कि वीड़ियो की जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।