अनुभूति सेवा समिति टीम ने अग्नि पीड़ित परिवारों की खाद्य सामग्री व कम्बल देकर की मदद

कासगंज।पटियाली विधानसभा में आज अनुभूति सेवा समिति कि संरक्षण किरण यादव के निर्देशन में अनुभूति टीम के लोग ग्राम राजेपुरकुर्रा में दुर्गपाल के भाई कि मौत पर, और ग्राम नरदोली में रामलड़ैते शाक्य के भाई कि मौत पर,और ग्राम जारी में परमेश्वरी कि मां कि मौत पर सभी लोगों के परिवारजनों से मुलाकात कि और नगला तिलक में दो दिन पहले अज्ञात कारणों से लगी आग में चन्द्रभान व शिवराज के परिवारों को अनुभूति किट दो कम्बल व खाने-पीने की सामग्री देकर मदद करने का काम किया इस मौके पर वीरभान परिहार,अनिल यादव,पंडित ललित मिश्रा,राजीव सोलंकी, अमोद यादव,अगरपाल यादव,राजकुमार प्रधान,आशीष गौर,मु शाहिद,प्रधान जगवीर यादव,कल्लू माली, आदि लोग मौजूद रहे ।।