आलापुर के विभिन्न स्थानों पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विभिन्न स्थानों पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त एवं कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात की|

अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के ग्राम सभा कटया पहलवान मे पूर्व प्रधान विश्वनाथ सिंह के निधन व ग्राम सभा बुकिया में विजयभान निषाद के पिताजी के निधन व ग्राम सभा कटारगढ़ में सपा नेता अनिल कुमार निषाद के पिताजी के निधन पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी ने शोक संवेदना व्यक्त की|उसके बाद ग्राम सभा शिवतारा निवासी एवं सपा नेता रहमुल्ला खान का कुशलक्षेम जाना|तत्पश्चात ग्राम सभा तेन्दुआ(शुक्लबाजार)में डाक्टर हरीलाल गौतम के यहाँ कार्यकर्ता साथियों से मुलाकात की|इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विकास यादव,सपा नेता रामचन्द्र वर्मा,प्रेमसागर प्रजापति,अजय गौतम एडवोकेट,कृष्ण कुमार पाण्डेय,राममूरत गौतम,शिवपूजन यादव,शिवकुमार गौतम,वीरेंद्र यादव,विश्वनाथ यादव,विजय बहादुर यादव,चंद्रभान गौतम,परशुराम प्रजापति,अशोक प्रजापति,चंद्रभान यादव,कृष्णकुमार यादव,सुरेंद्रनाथ वर्मा,संजय गौतम,कन्तराज चौरसिया,रामनाथ गौतम,देवेन्द्र यादव,पुल्ली यादव,अन्नू कन्नौजिया,बलराम,मनोज गौतम आदि मौजूद रहे|

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks