
विधानसभा चुनाबों को लेकर नगर समाजवादी पार्टी सोरों के नगर कार्यालय कासगंज चुंगी पर एक बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता मानसिंह कुशवाह ने की
विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखें आवेदक प्रत्याशी देबू भैया ने कहा पार्टी जिस किसी को भी टिकट देगी हम हम सभी लोग तन मन धन से उसी प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएंगे वरिष्ठ नेता मान सिंह कुशवाहा ने कहा हम सभी समाजवादी कार्यकर्ता आपसी मतभेदों को भूलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे वरिष्ठ सपा नेता कृष्ण कुमार वशिष्ठ पल्ली ने कहा आगामी 2022 में माननीय अखिलेश यादव जी की सरकार आ रही है इसलिए हम सभी लोगों को साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर माननीय आदरणीय अखिलेश यादव को विजई बनाना है नगर अध्यक्ष मनीष कुमार चौधरी ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक समाजवादी कार्यकर्ता को घर घर जाकर के वोट मांगने का कार्य करना है नगर महासचिव अनुराग बर बारिया ने कहा कि हमें 2022 में आदरणीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाना है और इस तानाशाह सरकार भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंकना है कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी युवजन सभा मनीष शर्मा पंडा ने किया और कहां आदरणीय अखिलेश यादव जी के समाजवादी एक रथ के सामने बीजेपी के 6 रथ भी फेल है समाजवादी रथ के साथ जन सैलाब उमड़ रहा है इस जनसैलाब को देखते हुए बीजेपी बौखला गई है जगह-जगह सपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार कर रही है और समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता इन अत्याचार से डरने वाला नहीं है और बीजेपी को उत्तर प्रदेश की प्यारी जनता बीजेपी को 2022 में मुंहतोड़ जवाब देगी वरिष्ठ नेता ओम श्री मिश्रा ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में हम सब मिलकर कार्य करेंगे
नगर महासचिव अनुराग बरबारिया नेसभी पार्टी कार्यकर्त्ताओं को अपने अपने बूथ को मजबूत करने तथा हर बूथ पर दस दस यूथों की निरन्तर समीक्षा करने तथा जनता के बीच रहकर मा० अखिलेश यादव जी द्वारा किये गये जनहित के कार्यों को जनता के बीच रखकर पार्टी का प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टी समाज को गुमराह कर रही है, आज का युवा गुमराह होने वाला नहीं है बह जानता है कि सपा सरकार बनने पर रोजगार और बुनियादी सुविधाओं की कमी नहीं रहेगी। जनता भाजपा सरकार को नकार चुकी है और जनता अगला मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को देखना चाहती है।
*कार्यक्रम के दौरान आवेदित प्रत्याशी देबू भैया हरिओम शर्मा जितेंद्र यादव मनोज यादव ओम से मिश्रा रवि पाराशर मुनीष चौधरी कृष्ण कुमार महारानी गुप्ता पूनम वशिष्ट पप्पली अमरीश तिवारी फादर अनुराग बरवारिया मनीष पंडा संजय चौधरी उमेश मौर्य गौरव यादव अनिल कुमार बलिया गोपाल भारद्वाज नारायण महेरे अमित दुबे रवि सोती गंगा बल्लभ माथुर शरीफ हाफिज जी महेंद्र कश्यप डॉक्टर अब्दुल हमीद आज सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे