परिवार परामर्श केंद्र” इस वर्ष अपने नाम के अनुसार सार्थक साबित हुआ

एटा
परिवार परामर्श केंद्र एटा टूटते परिवारों में उम्मीद की किरण जगाने वाला "परिवार परामर्श केंद्र" इस वर्ष अपने नाम के अनुसार सार्थक साबित हुआ, न्यायालय में वर्षों चलने वाली न्यायिक प्रकिया से बचने के लिये जनता को परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से त्वरित न्याय मिला, जिसके चलते वर्ष भर पीड़ित लोगों ने यहां आकर जल्द न्याय पाया, वर्ष 2021 में घरेलू हिंसा/ पारिवारिक विवादों की कुल 457 पत्रावली पेश हुईं जिसमे 247 मामलों में समझौता करवाया गया, 131 पत्रावली विभिन्न कारणों से बन्द की गईं, तथा 40 पत्रावली में मुकदमा लिखे जाने की संस्तुति की गई है, जनपद मुख्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर तथा महिला थाना के स्टाफ के सार्थक प्रयासों से तत्काल दोनों पक्ष की बात सुनकर उनको न्याय दिया जाता है, जिससे वादी एवम प्रतिवादी का न्यायालय, कोर्ट वकील आदि में चक्कर लगाने अथवा तारीख आदि के चक्कर मे बर्बाद होने वाले समय तथा पैसों की बचत के चलते निःशुक्ल मिलने वाले इंसाफ के चलते परिवार परामर्श केंद्र के प्रति लोगों का विश्वास बड़ा है, समिति के काउंसलर अकरम खान, डॉ श्यामलता वेद, संजीव तिवारी, अनिल कुलश्रेष्ठ, गीता शर्मा सहित कुछ नए सदस्यों ने भी परिवारों को एक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks