30 दिसम्बर को आएंगे अमित शाह, गन्ना चीनी मंत्री ने डाला डेरा – रिपोर्ट शुभम शर्मा

30 दिसम्बर को आएंगे अमित शाह, गन्ना चीनी मंत्री ने डाला डेरा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 दिसंबर को अलीगढ़ के तालानगरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा द्वारा जनसभा की तैयारियां की जा रही हैं।आज सूबे के गन्ना चीनी मंत्री सुरेश राणा ने भी जनपद में डेरा डाल दिया। सर्किट हाउस में भाजपाइयों के तैयारियों के संबंध में बैठक की।सर्किट हाउस में हुई जिला और महानगर की बैठक में गन्नामंत्री ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को इस बात पर विशेष ध्यान देना है कि कोई भी बस खाली न रहने पाए और हर विधान सभा से जनता का समर्थन प्राप्त करना है। लाभार्थियों से घर-घर जाकर संपर्क करें। बसों की संख्या बताते हुए जिला अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने बताया कि जिले से 824 बसें भरकर लाने का प्रयास है। महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक सारस्वत ने कहा कि 389 बसों में महानगर की जनता को सम्मान के साथ लाया जाएगा और सभा खत्म होने के बाद उन्हें वापिस छुड़वाया जाएगा। प्रभारी श्रीचन्द शर्मा ने कहा कि बसों की श्रेणी तय कर ली जाए। गन्ना मंत्री ने कहा कि लगभग 4-4 बसों पर एक एक प्रभारी नियुक्त किया जाए। हर विधानसभा की बसों के साथ ढोल वाले चलें। जिससे एक वातावरण बन सके, भाजपामय माहौल बने। उन्होंने कहा कि ये रैली उत्तरप्रदेश की दिशा बदलने वाली होगी। इसलिए हमें पूरी ताकत लगाकर रैली को सफल बनाने पर लगानी है। बैठक का समापन करते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि आज ये संगठन की आखिरी बैठक है। अब सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से संपर्क करें। इस दौरान महानगर प्रभारी प्रमोद गुप्ता,शहर विधायक संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पराशर, छर्रा विधायक रवेंद्र पाल सिंह,इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, खैर विधायक अनूप प्रधान, एमएलसी ठा. जयवीर सिंह,महामंत्री वैभव गौतम,सुधा सिंह,भोला दिवाकर,संजय गोयल,सुरेश शर्मा,संदेश राज,गंगासरन, दिवाकर,संजू बजाज,यतिन दीक्षित,मीडिया विभाग संयोजक हिमांशु शर्मा,मंजू सैनी,पंकज शर्मा आदि मौजूद थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks