
नुमाइश हुल्लड़ बाजार में विवाद, पुलिस ने भांजी लाठियां – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – नुमाइश के हुल्लड़ बाजार में कल देर रात पर्ची काटने को लेकर ठेकेदार के कर्मचारी व दुकानदारों में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि मारपीट हाे गई। पुलिस लोगों को समझाने गई तो उससे भी उलझ गए। पुलिस ने भी झगड़ रहे लोगों को लठिया दिया। इससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। सीओ बन्नादेवी ने किसी तरह मामले को शांत किया।भाजपा कार्यकर्ता अरुण पचौरी ने बताया कि हुल्लड़ बाजार में पर्ची काटने को लेकर ठेकेदार के कर्मचारी दुकानदारों को परेशान कर रहे थे। इसका विरोध किया तो सभी मारपीट पर उतार हो गए। मेरे व मेरे साथियों के साथ मारपीट कर दी। दारोगा ने हमारा साथ न देकर ठेकेदार का साथ दिया और मारपीट कर दी। एक युवक के हाथ में चोट भी आई है। वहीं, ठेकेदार कन्हैया का कहना था कि वह खुद भाजपा के कार्यकर्ता हैं। कुछ लोग मुफ्त झूलों पर झूलने की जिद कर रहे थे। इसका विरोध किया तो उन लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने पहुंचकर कर्मचारियों को बचाया।