
मुख्यमंत्री योगी कल 660 मेगावाट यूनिट का कर सकते हैं उद्धाटन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कासिमपुर पावर हाउस की 660 मेगावाट यूनिट का उद्घाटन कल कर सकते हैं। सीएम द्वारा यूनिट के उद्घाटन की संभावना लखनऊ से है। नई यूनिट के उद्धाटन के साथ ही कासिमपुर पावर हाउस में बिजली का कुल उत्पादन 1160 मेगावाट हो जाएगा। इसी के साथ पश्चिमी यूपी में सबसे अधिक उत्पादन करने वाली यूनिट बन जाएगी।पहले अलीगढ़ आने की तैयारी चल रही थी, मगर सीएम के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए आने की संभावना अब कम बनती दिख रही है। सीएम के कार्यक्रम को देखते रविवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे अचानक कासिमपुर पावर हाउस पहुंच गईं, उन्होंने यूनिट का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं। कासिमपुर पावर हाउस में वर्तमान में आठ और नौ नंबर यूनिट चल रही हैं। ये दोनों यूनिटें 250-250 मेगावाट बिजली का उत्पादन करतीं हैं। प्रदेश में बिजली की खपत को देखते हुए 660 मेगावाट यूनिट का भी निर्माण शुरू कराया गया था। इस यूनिट के निर्माण में चार वर्ष से अधिक का समय लग गया। इसका निर्माण जापान की तोशिबा कंपनी कर रही है। यूनिट का उद्घाटन जुलाई माह में ही होना था, मगर कुछ काम शेष रह गए थे, इसलिए कार्यक्रम टल गया था। फिर सीएम योगी आदित्यनाथ के 10 से 15 दिसंबर के बीच अलीगढ़ आने का कार्यक्रम बन रहा था।