
जनपद कासगंज में आज 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस किसान दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र एवं विधायक सदर देवेंद्र प्रताप राजपूत ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किसान दिवस का शुभारंभ किया इस अवसर पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकारें किसानों के हित में अनेकों लाभकारी योजनाओं को संचालित कर रहीं हैं जिससे किसानों का भारी हितलाभ हुआ है!
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की यदि कोई समस्या है तो वे कि किसान दिवस में आकर जरूर बतलाऐ, किसान अन्न दाता है उनकी आय दोगुनी हो इसके लिए प्रयास जारी है उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन के साथ पशु पालन, मत्स्य पालन को भी अपनाने से आपकी आय बढेगी!
मुख्य विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र ने कहा कि किसानों के हित में शासन प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं!
इस अवसर पर उन्नत बीज तथा खेती से संबंधित विभागों के स्टाल भी लगाए गए इस अवसर पर कृषि उद्यान, मत्स्य पालन में अच्छा उत्पादन प्राप्त करने वाले किसानों को अतिथियों द्वारा शाल उढा कर स्मृति चिन्ह् तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया तथा एस पी ओ को सीड प्रोसेसिंग प्लांट व कृषि यंत्रों, ट्रेक्टर आदि पर सब्सिडी के चैक भी प्रदान किये गए!