
एटा ब्रेकिंग – सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आठवें चरण की विजय यात्रा मैनपुरी से होकर 2 बजे पहुंचेगी एटा के सैनिक पड़ाव।
सैनिक पड़ाव में अखिलेश यादव के आने से पूर्व तैयारियां हुई पूर्ण।
एटा समाजवादी पार्टी का माना जाता रहा है गढ़, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव 1993 में एटा की निधौली सीट से जीत चुके हैं चुनाव।
सपा नेता विजय यात्रा आने पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ने की कह रहे है बात।