
मुख्यमंत्री योगी हैं खुद माफिया – बशीर अहमद खान – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – एएमयू के ओल्ड बॉयज लॉज पर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के अध्यक्ष प्रोफेसर बसीर अहमद खान ने कहा कि वह मोहन भागवत द्वारा चित्रकूट में दिए गए बयान की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। मोहन भागवत ने अपने बयान कहा था कि हिंदू धर्म त्याग करने वाले लोगों को रोकना है ओर जो हिन्दू धर्म को जो अपनाए उनको अधिक से अधिक लाया जाय। हमारा मानना है जिसकी जिस धर्म में आस्था है उसे स्वेच्छा से उसमें जाने दिया जाए। हरियाणा में खुले में नमाज अदा करने के रोक लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है। जब कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ यात्री पूरे मार्गों को घेर लेते हैं। तब उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती और खुले में नवाज पता की जाए उस पर पाबंदी लगाई जाती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी खुद माफिया है। एएमयू को बम से उड़ाने की बात करने वालो को पुलिस सुरक्षा मिल रही है। बीजेपी सरकार में मोब्लिंचिग हो रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस योगी सरकार की खिलाफत करेगी और उत्तर प्रदेश में भाजपा विरोधी दलों का समर्थन करेगी।