अखिल भारतीय मैथिल ब्राह्मण अधिवेशन 19 दिसंबर को – रिपोर्ट शुभम शर्मा

अखिल भारतीय मैथिल ब्राह्मण अधिवेशन 19 दिसंबर को – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – श्री ब्रह्मानन्द क्रान्तिकारी परिषद के तत्वावधान में त्रयोदश अखिल भारतीय मैथिल ब्राह्मण अधिवेशन श्री मद् ब्रह्मानन्द इण्टर कालिज प्रांगण में 19 दिसम्बर को प्रातःकाल 8 बजे हवन यज्ञ से प्रारम्भ होकर सांध्य काल 6 बजे तक सम्पन्न होगा।इस दौरान कार्यक्रम से पूर्व इसकी जानकारी देते हुए वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि ये कार्यक्रम दो सत्रों में चलेगा।जिसका प्रथम सत्र प्रातः8 बजे से एक बजे तक जबकि द्वितीय सत्र डेढ़ बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।इस दौरान अधिवेशन में मिथिला कुंज वृन्दावन के महा मण्डलेश्वर तथा प्रतीक वृन्दावन आश्रम के पीठाधीश्वर आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करने वाले किशोरी रमण महाराज विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपना उदबोधन करेंगें साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन हेतु मुहूर्त निर्धारण कर्ता व भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूजन के मुख्य पुरोहित मैथिल ब्राह्मण विद्वान ज्योतिषाचार्य पं.गंगाधर पाठक भाग लेंगे।इसके अतिरिक्त अधिवेशन में स्थानीय व अन्य प्रदेशों से आये हुए मैथिल विद्वान अपने विचार रखेंगे।वीरेन्द्र शर्मा के मुताबिक अधिवेशन में विशिष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा और आगामी सत्र के लिए परिषद के मुख्य पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी।खास बात ये है कि इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से परिषद के पदाधिकारियों ने सभी सजातीय विप्र बन्धुओं से अधिवेशन में सम्मिलित होकर विद्वानों के प्रवचनों का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks