मंत्री टेनी का पुतला फूंक पत्रकार एकता को दर्शाया

कानपुर ,देश के पत्रकारों को चोर कहने वाले भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का पुतला दहन पूर्व निर्धारित समय दिनांक 16 दिसंबर को 2:00 बजे परेड चौराहा पर कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के नेतृत्व में सभी पत्रकार साथियों ने अजय मिश्र टेनी के पुतले को अपने हाथों से आग लगाकर गुस्से का इजहार किया
*प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कहा गृह राज्य मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन व्यक्ति द्वारा शोभा *नहीं देता मीडिया कर्मियों देश के चौथे स्तंभ के साथ ऐसा बर्तावकरें
महामंत्री कुशाग्र पांडे ने कहा ऐसा *पहली बार नहीं हुआ है इसके पहले भी अजय मिश्र पत्रकारों और चौथे *स्तंभ पर कमेंट करने को लेकर चर्चा में रहे है*।
*मौजूद सभी पत्रकारों ने कहा मंत्री की बदजुबानी का जवाब आज कानपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त कर पत्रकार एकता को दिखा दिया।
साथ ही महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन कमिश्नरेट के एसीपी को सौंपा इस मौके पर पत्रकारों ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
*मुख्य रूप से रमन गुप्ता मनोज यादव चंदन जयसवाल इब्ने हसन जैदी राहुल बाजपेई वेद गुप्ता फुरकान विवेक पांडे दीपक सिंह श्रवण गुप्ता एम ए खान चंद्रेश दीक्षित एसपी *विनायक आशीष त्रिपाठी सुरेंद्र गुप्ता अजय गुप्ता आदि बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे*
ब्यूरो चीफ अनुज कुमार सोनकर