डीएम ने किया एंबुलेंस चालक को सम्मानित – रिपोर्ट शुभम शर्मा

डीएम ने किया एंबुलेंस चालक को सम्मानित – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने 108 एंबुलेंस सेवा के 02 कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया। डीएम ने कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि एंबुलेंस कार्मिक जहां स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ होते हैं। जरूरतमंद एवं पीड़ित के लिए किसी भगवान से कम नहीं है। वह दिन-रात की चिंता किये बिना जनता की सेवा करते हैं। उनके द्वारा जनहित में किया जा रहा कार्य वास्तविकता में सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। एम्बुलेंस कार्मिकों की मेहनत से ना जाने कितने दुर्घटनाग्रस्त एवं पीड़ितों की जान बच जाती है। चाहे प्रसव पीड़ा हो या मार्ग दुर्घटना, सूचना मिलते ही वह तत्काल पहुॅचकर जरूरतमंद को गंतव्य तक लाकर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराते हैं। डीएम ने नर सेवा-नारायण सेवा की नसीहत देते हुए दोनों एंबुलेंस कार्मिकों से अपेक्षा की कि वह आगे भी जनसामान्य को इसी तरह सेवाएं देते रहेंगे। मोहम्मद अरशद जिला प्रोग्राम मैनेजर एंबुलेंस सेवा ने बताया कि 16 नवंबर के दिन छर्रा क्षेत्र से प्रसव की काल पर एंबुलेंस चालक अवधेश कुमार, ईएमटी सतेन्द्र कुमार भोला के साथ मौके पर पहुंचे। प्रसव पीड़ा से ग्रस्त महिला को एंबुलेंस के द्वारा वह हास्पीटल ला रहे थे, परन्तु रास्ते में ही प्रसव पीड़ा तेज होने पर उनके द्वारा एम्बुलेंस रोक सफलतापूर्वक प्रसव कराने के उपरान्त हास्पीटल में भर्ती कराया गया, जिससे जच्चा-बच्चा सुरक्षित बच सके। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने गुरूवार को ईएमटी सतेन्द्र कुमार भोला एवं चालक अवधेश कुमार को उनकी सूझबूझ द्वारा किये गये कार्य के लिए प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks