दोषी मंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर जेल भेजा जाये

दोषी मंत्री को तत्काल
प्रभाव से बर्खास्त कर जेल भेजा जाये।
गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टैनी एक सभा में किसानों को सबक सिखाने की बात कही।

कासगंज -जैसा कि सर्वादित है कि किसान राष्ट्र का अन्न दाता है वह देश के प्रत्येक नागरिक के लिये कड़ी मेहनत करके अन्न उगाता है उन किसानों के ऊपर देश के अतिसंवेदनशील पद (केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री) पर आसीम व्यक्ति द्वारा संवेदहीनता की सारी हदें पार करते हुए अपने पुत्र व अन्य गुर्गों के द्वारा लखमीपुर खीरी में चलती गाड़ी से कुचलवा दिया उक्त घटना में आधा दर्जन किसान काल के गाल में समा गये व दर्जन भर से ज्यादा अतिगंभीर चौटिल हो गये जो कि एक सुनीयोजित साजिश के तहत हुआ। क्योंकि घटना से चन्द दिनों पहले भी गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टैनी एक सभा में किसानों को सबक सिखाने की बात कह रहा है (जिसका वीडियो भी वायरल है) महोदय ऐसे व्यक्ति कानून, समाज के लिये किसी अभीषाप से कम नहीं हैं उक्त घटना के असल जिम्मेदार को अभीतक पद मुक्त नहीं किया गया। जिससे यह प्रतीत होता है कि निकम्मी नकारा केन्द्र की भाजपा सरकार व इसके मुखिया का संरक्षण भी इसे इस घिनौनी मानवता को शर्मसार करने वाले इस नरसंहार में प्राप्त था। जिस कारण अभीतक इसे पद मुक्त नही किया गया वर्तमान केन्द्र की सरकार व इसके नुमाइंदों ने कानून को मजाक व खुद को इसके ऊपर समझ रखा है जबकि एस०आई०टी0 जांच में भी इसके (मंत्री) समलिप्त होने की पुष्टि हो रही है। जिस कारण देश की जनता में रोष व्याप्त है।
महोदय जिला/शहर कांग्रेस कमेटी आपसे यह मांग करती है कि उक्त दोषी मंत्री को तत्काल
प्रभाव से बर्खास्त कर जेल भेजा जाये व कठोर कार्यवाही की जाये।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अदनान खान शहर अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप प्रदेश सचिव अखिलेश शर्मा पंडित अमित पाठक जिला महासचिव/प्रवक्ता अमित यादव राधेश्याम मिश्रा राज कपूर वाल्मीकि राजीव बाल्मीकि रूप सिंह नरेंद्र दास झम्मन सिंह लोधी लक्ष्मी नारायण शर्मा रमेश चंद्र धनगर विक्रम सिंह लोधी महेंद्र पाल सिंह लोधी इरशाद अहमद अशोक पचौरी आकाश यादव सौरभ पाल पवन यादव आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

फोटो-मंत्री को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेसी नेता सभा करते हुए

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks