
मस्जिद मे नाबालिक पीटा पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो अपनाएंगे हिंदू धर्म – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना अकराबाद क्षेत्र के गाँव चांदपुर मिर्जा में एक मस्जिद में नमाज पढ़ने गए नाबालिक को दबंगों ने जमकर पीटा बचाने आई मां को भी दबंगों ने नहीं बख्शा गिरा-गिरा कर महिला को भी पीटा नाबालिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित अली हसन पुत्र शब्बीर ने आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र साहेब उम्र 5 साल नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गया हुआ था। गांव के दबंग खालिद पुत्र जाहिद व 3 साथियों के साथ मिलकर मासूम बच्चे पर चप्पल चोरी का आरोप लगाकर जमकर पीटा जिससे नाबालिक की लघु शंका और मुंह से पलटी होने लगी पुत्र को बचाने अली हसन की पत्नी रुखसाना आई तो महिला को भी दबंगों ने गाली देते हुए जमकर पीटा। घटना घटित होते ही भीड़ एकत्रित हो गई बमुश्किल दबंगों से नाबालिग को बचाया कई लोगों के साथ पूर्व में भी ऐसी घटना गठित होती रही हैं। पीड़ित थाने पहुंचा प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है, थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार की एनसीआर दर्ज कर ली है। पीड़ित परिवार ने कहा हमें न्याय नहीं मिला तो अपना लेंगे हिंदू धर्म। पुलिस बच्चे को एक्सरा कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर आई जहां मासूम बच्चे के दादा मुख्त्यार ने बताया कि अगर मुझे वह मेरे परिवार को न्याय नहीं मिला तो मैं हिंदू धर्म अपना लूंगा और मूर्तियों की पूजा अर्चना करूंगा।