मैनपुरी-नवोदय विद्यालय की छात्रा की मौत का मामला

SIT ने तत्कालीन प्रधानाचार्य को किया गिरफ्तार
2019 में हॉस्टल में लटका मिला था छात्रा का शव,
लंबी प्रक्रिया के बाद एसआईटी ने की कार्रवाई,
केस की लगातार मॉनीटरिंग कर रहा था हाईकोर्ट
हाईकोर्ट के निर्देश पर की गई थी SIT गठित,
जांच में SIT टीम को मिले 20 से अधिक पत्र,
सेक्सुअल हैरेसमेंट की छात्रा ने कही थी बात,
छात्रा के पत्र का प्रिंसिपल ने नहीं लिया संज्ञान,
SIT ने तत्कालीन प्रिंसिपल को कोर्ट में पेश किया,
पेशी के बाद तत्कालीन प्रिंसिपल को जेल भेजा॰