
जनपद के समस्त फार्मासिस्ट कल से करेंगे 2 घंटे का कार्य बहिष्कार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आवाहन पर जनपद के समस्त चीफ फार्मासिस्ट/ फार्मासिस्ट साथियों ने सभी चिकित्सालय में द्वितीय चरण के चौथे दिन काला फीता बांधकर अपनी 20 सूत्रीय मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ राजकीय कार्य करते हुए विरोध जताया मुकेश गुप्ता जिला मंत्री डीपीए अलीगढ़ ने बताया कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के समस्त 9 दिसंबर से 16 दिसंबर तक प्रातः 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे जिसमें आकस्मिक सेवाएं एवं पोस्टमार्टम सेवाएं यथावत रहेंगी इसके बाद भी सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो जनपद क्या पूरे प्रदेश के फार्मासिस्ट 17 तारीख से पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे जिसमें आकस्मिक सेवाएं एवं पोस्टमार्टम सेवाएं सुचारू चलेंगे। इसके बाद भी सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो 20 दिसंबर से प्रदेश के समस्त फार्मासिस्ट अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन शासन एवं सरकार की होगी। सरकार से आग्रह करना चाहूंगा कि जो सरकार ने ट्रॉमा सेंटर मंडलीय वेयरहाउस बनाए हैं उन पर फार्मासिस्टो के पद सृजित कर उनको सुचारू रूप से जनहित में जनता के लिए चलाया जाए। वेतन उच्चीकरण जो न्यायोचित मांग है उसे सरकार संज्ञान लेते हुए पूरा करें।इस मौके पर रमेश चौधरी,गिर्राज वशिष्ट आरती गंगा सिंह लोहिया ने काला फीता बांधकर विरोध जताया।साथी जनपद में मुख्य रूप से प्रेमचंद कृष्ण गोपाल शर्मा, अरविंद मनोज शर्मा,संजीव राणा, लोकेश शास्त्री, रविंद्र शर्मा, मोहित चौहान, नीरज शर्मा, मनोज चौधरी, राजेश कुमार, प्रशांत चंद्रजीत यादव, संजय सैगर, देवेंद्र प्रसाद ,सुरेश कुमार ,संजीव कुमार आदि लोगों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया।