
बैंक कर्मी के बंद मकान से लाखों की चोरी – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – सासनीगेट क्षेत्र के मोहल्ला सराय पीतांबर में मंगलवार की रात चोरों ने बैंक कर्मी के बंद मकान से लाखों का माल पार कर दिया। परिवार बीमार बेटे को देखने रामघाट रोड स्थित अस्पताल गया था। मौका मुआयना कर पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।मोहल्ला सराय पीतांबर निवासी मदनपाल उर्फ बंटी शहर के ही एक बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। मंगलवार को उनके बेटे की तबियत खराब हो गई। परिजनों ने रामघाट रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। परिजन बेटे का इलाज कराने अस्पताल चले गए। तभी देर रात चोर घर के मैनगेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने तसल्ली से घर के चप्पे-चप्पे को खंगाल डाला। चोर अलमारी में रखे करीब 1.5 लाख रुपए की नगदी और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। बुधवार की सुबह परिजन घर पहुचे तो सामान फैला देख दंग रह गए। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुँच गई। चोरी गए सामान की कीमत लगभग चार लाख रुपए बताई जा रही है। इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा ने बताया कि बंद मकान से चोरी का मामला सामना आया है। अभी हर पहलू पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।