
एडीए की टीम ने बिना नक्शा पास कराए बहुमंजिला भवनों पर लगाई सील – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – एडीए की टीम ने बिना नक्शा पास कराए बने तीन बहुमंजिला भवनों को सील कर दिया। टीम ने सासनीगेट, खैर व शक्तिनगर क्षेत्र में कार्यवाही की। प्रभारी सचिव अर्जुन सिंह तोमर ने बताया कि टीम ने खैर रोड पर जवाहर सिंह द्वारा करीब 150 वर्गमीटर में बिना नक्शा पास कराए व्यवसायिक दुकानों का निर्माण करा लिया गया था। टीम ने निर्माण को सील कर दिया। इसके बाद टीम ने शक्तिनगर में मंगलसेन द्वारा कराए गए आवासीय निर्माण को सील किया। तीसरी कार्यवाही सासनीगेट, पंचनगरी सराय हरनारायण में करीब 300 वर्गगज में बिना नक्शा पास कराए भूतल पर दुकानों व प्रथम तल पर आवासीय निर्माण को सील किया गया। हैरत की बात है कि एडीए की टीम बीते दिनों में दो दर्जन से ज्यादा अवैध निर्माणों को सील कर चुकी है। अधिकतर निर्माण एडीए से बिना नक्शा स्वीकृत हुए अवैध रूप से किए गए हैं।