ऑल इंडिया किसान यूनियन ने धरना स्थल पर की मासिक बैठक।

एटा- आज ऑल इंडिया किसान यूनियन पीएम मासिक पंचायत धरना स्थल कलेक्ट्रेट पर संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित किसानों द्वारा उठाई गई मांगों का ज्ञापन एसडीएम साहब को सौंपा गया। बैठक में किसानों की मुख्य समस्याओं में ब्लॉक सकीट के नगला फुले ग्राम पंचायत करीमपुर में आंगनवाड़ी द्वारा मिलने वाला पुष्टाहार आंगनबाड़ी केंद्र पर ही बटवाया जाए। ब्लॉक जलेसर अवागढ़ के ग्राम पिलखतरा में जूनियर हाई स्कूल के पास गंदा पानी भरा रहता है जिसकी उचित रूप से नाली बनाकर सफाई कराई जाए।
ग्राम सकतपुर ब्लॉक सकीट में सती मंदिर के लिए रास्ता कच्चा एवं कीचड़ युक्त है उसका पक्का निर्माण कराया जाए।
जलेसर क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री चल रही हैं जिसके निकलने वाले प्रदूषित धुयें के कारण क्षेत्र में चारों ओर प्रदूषण फैल रहा है और फैक्ट्री में लगातार आग जलने से जल स्तर नीचे गिर रहा है कृपया फैक्ट्री बंद कराई जाये। किसान ने मुख्य रूप से मांगों में सकीट रोड़ का चौड़ीकरण अतिशीघ्र कराया जाए एवं उसी मार्ग में औंछा मार्ग – नगला फूले तक का मार्ग टूट गया है उसे भी जल्द से जल्द बनवाया जाए जनपद में कई ब्लॉकों में यूरिया एवं जनपद में डीएपी की हो रही किल्लत को दूर कर उपलब्धता कराई जाए। जिससे किसान अपनी फसलों की बुवाई का कार्य समय से कर ले एवं क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजा जाए जिससे किसानों की फसलों में होने वाला नुकसान ना हो। बैठक में मुख्य रूप से ऑल इंडिया किसान यूनियन जिला अध्यक्ष रायसिंह प्रदेश उपाध्यक्ष रामखिलाड़ी बाबाजी प्रमुख महासचिव चरन सिंह ब्लॉक सकेत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मंडल मंत्री राम खिलाड़ी रामनिवास कश्यप प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह वर्मा तहसील जलेसर अध्यक्ष मोहित प्रताप ब्लॉक मुख्य रुप से बैठक में उपस्थित रहे।