अम्बेडकर जी का 66वॉं महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

परम् पूज्य भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ०भीम राव अम्बेडकर जी का 66वॉं महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया|

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद माननीय त्रिभुवन दत्त जी रहें|

बहुजन समाज सेवा संगठन (बी0एस0-3)के तत्वावधान में परम् पूज्य भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ0भीम राव अम्बेडकर जी का 66वॉं महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आनन्द बुद्ध विहार बसखारी अम्बेडकर नगर में किया गया|कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद/पूर्व विधायक त्रिभुवन दत्त रहें|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि बाबा साहब के बदौलत आज हमलोगों को सम्मान व स्वभिमान से जीने का मौका मिला है इसलिए हमलोगों को बाबा साहब डा०भीम राव अम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलना चाहिए जिससे दलितों,शोषितों,मजलूमों व अन्य पिछड़े वर्गों का भला हो सके|पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि आज का दिन बहुत ही दुख का दिन है लेकिन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी कहते थे कि दुनिया में जो एक दिन पैदा हुआ है लेकिन एक दिन ज्ञवह दुनिया छोड़कर जाने का काम करेंगा,लेकिन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था जो व्यक्ति समाज के लिए जीने मरने का काम करेगा वह कभी मरने का काम नहीं करेगा वह हमेशा अमर रहेगा आप सभी लोग बैठे हैं व्यक्ति पैदा होता है जो केवल अपने लिए जीने मरने का काम करता है समाज उसको कभी याद करने का काम नहीं करता|दो पीढ़ी के बाद मेरे साथियों नाम लोग भूल जाते हैं लेकिन जिसने समाज के लिए जीने मरने का काम किया है लोग उसे सदियों सदियों याद करते हैं| किसी कवि ने कहा है कि,याद करता है जमाना उसी इंसानों को जो रोक दिया करते बढ़ते हुए तूफानों को और जिंदगी कदम चूम लेती है जो सजा देते हैं उजड़े हुए विरानो को| बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी उसी में से एक महामानव थे जिन्होंने बहुजनों का जो उजड़ा हुआ चमन था मेरे साथियों उसको सजाने के लिए अपनी पूरी जिंदगी को कुर्बान करने का काम किया था जिसका नतीजा रहा बहुजन समाज के लोगों को हुक्मरान बनने का मौका मिला|मुख्य वक्ता के रूप में सहायक प्रोफेसर डॉक्टर अखिलेन्द्र प्रताप सिंह रहें|कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार ने किया|विशिष्ट अतिथि के रूप में कैलाश सिद्धार्थ,इं०परमेश्वर राम,इं०कृपाशंकर,अनिल यादव,सत्येन्द्र आर्य,राम केवल यादव,राकेश कुमार,संतोष कुमार,सन्तराज रहे|इस दौरान प्रबन्धक बदामा देवी,दिव्या रूपम,आशा आर्य,मोहितराम,रवींद्र कुमार,पवन यादव,राम मूरत,अशोक यादव,राम बली त्रिशरण,राजितराम,प्रदीप कुमार,नेबूलाल,संचित कुमार,अशोक यादव,सदस्य जिला पंचायत अजित कुमार यादव,अविनाश चौधरी,अधिवक्ता अजय गौतम,रामचन्द्र वर्मा,डा०राम हित चौहान,कृष्ण कुमार पाण्डेय,राजेन्द्र दाढ़ी,अजीत गौतम,रमेशचन्द्र गौतम,नरसिंह,राजकरन आजाद,पुद्दन भाई,मौलाना हामिद जिलानी,ओमप्रकाश गौतम,मायाराम गौतम,विन्ध्याचल प्रजापति,तारेश यादव,विनोद यादव,संजय गौतम,डा०लालजी गौतम,संजय गौतम आदि मौजूद रहे|

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks