
नगर आयुक्त ने नए वार्डों की स्वच्छता के लिए बनाई योजना – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – नगर निगम सीमा में शामिल 19 गांवों 26 करोड़ रुपये से चमकेंगे। ये वार्ड नए आधुनिक उपरकणों से लैस होंगे। नए वार्डों की गली और मुहल्लों की सफाई की जाएगी। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बैठक में सफाई व्यवस्था की समीक्षा की और प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को योजना बनाने के निर्देश भी दिए।पहले चरण में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत सालिड वेस्ट मैनेजमेंट मद में करीब 26 करोड़ से आधुनिक उपकरण खरीदे जाने की तैयारी है। इसके अंतर्गत 17 जनहित कार्य हैं। प्रमुख रूप से 2.50 करोड़ से ड्राई वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, 1.50 करोड़ से महानगर में सीएंडडी वेस्ट के निस्तारण के लिए प्लांट कर व्यवस्था की जाएगी। आवारा पशुओं के लिए 3.50 करोड़ से कारकस प्लांट का निर्माण होगा। इसमें मैकेनिकल वाहन भी होंगे। महानगर में कूड़े के निस्तारण को देखते हुए नगर निगम के एटूजेड कंपनी स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए सात करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है। नगर आयुक्त ने कहा कि इन संसाधनों से 19 नए वार्डों की सफाई बेहतर रहेगी।