
एटा में कैलाश मंदिर के सामने बैकुंठी देवी के फील्ड में तिब्बत के लोगों ने गर्म कपड़ों का मार्केट लगाया है जिसमें फिक्स प्राइस के नाम पर खुली लूट की जा रही है कोई दुकानदार अगर रेट कम कर देता है तो उसको प्रताड़ित किया जाता है 400 ₹500 का आइटम पर 1200 या 1300 और 1000 या 1100 के आइटम पर 2000 या 22 सो रुपए की चिप लगाकर जनता को लूट रहे प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए जहां सेल टेक्स इनकम टैक्स जीएसटी देकर मार्केट के दुकानदार अपनी दुकाने नहीं चला पा रहे वहां बाहर से आए हुए खुद को नेपाल का बताकर लोग विशेषकर लड़कियां दुकानदार बन कर लूट रही है प्रशासन मौन है एटा की भोली भाली जनता को लूट से बचाने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए