।।त्रिदिवसीय पुस्तक मेले का शुभारम्भ।।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

एटा! गत वर्षों की भांति इस वर्ष ( २०२१ ) में स्वर्गीय श्री
ब्रजपाल सिंह यादव की स्मृति में “वृहत पुस्तक मेले का आयोजन” एटा के जी.आई.सी. प्रांगण में भव्य उदघाट्न के साथ दिनांक :०३ दिसम्बर, से आरम्भ हो गया, जो ०५ दिसम्बर, २०२१ तक चलेगा.
इसका उदघाटन माननीय जिलाधिकारी एटा के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ. मुख्य अतिथि थे माननीय
श्री अजय चौधरी ( पुलिस महानिदेशक ) . परम्परानुसार आरम्भ में मां भारती के छवि चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप-प्रज्वलन हुआ.
इस भव्य उदघाट्न समारोह में उपस्थित सभी
आमंत्रित अतिथियों ने पुस्तक मेले की महत्ता पर प्रकाश
डाला. साथ ही साथ पुस्तकों की उपयोगिता के बारे में
अपने-अपने विचार प्रकट किये. उन सभी के वक्तव्यों का
सार यही रहा कि पुस्तकें हमारी सच्ची मित्र हैं. जिनसे हमें
ज्ञान-विज्ञान, कला-साहित्य, संस्कृति, धर्म-दर्शन एवं अध्यात्म की शाश्वत जानकारी प्राप्त होती है.
इस वृहत पुस्तक मेले में भारत के कोने-कोने के आये पुस्तक प्रकाशनों की विभिन्न विधाओं की जनोपयोगी पुस्तकें दिखाई दे रही थी. इस पुस्तक मेले में
एटा जनपद के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक -अध्यापिकाओं के साथ-साथ ,कासगंज जनपद एवं आसपास के अन्य जनपदों के पुस्तक-प्रेमी
जन भी दिखाई दे रहे थे.
आज विश्व दिव्यांग दिवस भी था अत: इस पुस्तक मेले के आयोजकों द्वारा दिव्यांग जनों का स्वागत-अभिन्दन
भी किया गया.
स्व.श्री ब्रजपाल सिंह यादव जी की स्मृति में
आयोजित ये पुस्तक मेला ! एटा – कासगंज एवं अन्य आसपास के जनपदों के लिए बहुत ही गौरव का विषय है. बहुजन हिताय. बहुजन सुखाय की भावना को मन
में संजोये इस पुस्तक मेले के आयोजक हैं कासगंज जनपद के उ.प्र.परिवहन निगम के युवा ए.आर.एम. श्री संजीव यादव! जो स्व.श्री ब्रजपाल सिंह यादव जी के सुयोग्य , संकल्पवान सुपुत्र हैं.
इस पुस्तक मेले के उदघाट्न समारोह का
मंच-संचालन किया पर्यावरण विद श्री ज्ञानेन्द्र रावत ने. यदि आप ज्ञानार्जन के सच्चे आकांक्षी हैं तो इस भव्य पुस्तक मेले में सपरिवार पधारिये . संभव है आपके अनुकूल भी कोई पुस्तक यहां मिल जाय.
डॉ. श्रीकृष्ण ‘शरद’
वरिष्ठ पत्रकार मीडिया.
अपने सहयोगी पत्रकार श्री निशाकांत शर्मा (एटा) के साथ.