
जेएन मेडिकल में ओटी और वार्ड में भी हड़ताल पर जूनियर डाक्टर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – अमुवि के जेएन मेडिकल कालेज में जूनियर डाक्टर अब ओपीडी के साथ-साथ अब आपरेशन थिएटर(ओटी) और वार्ड में भी सेवाएं नहीं देंगे। केवल इमरजेंसी में ही मरीजों को देखेंगे। इससे मरीजों की मुसीबत और बढ़ने वाली है। ओपीडी में हड़ताल के चलते मरीज पहले से ही परेशान थे।कल देर शाम जूनियर डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर से बाबे सैयद तक मार्च भी निकाला।नीट की काउंसलिंग न होने के विरोध में जेएन मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर शनिवार से हड़ताल पर हैं। अभी तक वह ओपीडी में मरीजों को नहीं देख रहे थे, लेकिन इसका असर इमरजेंसी और वार्ड में भी पड़ रहा था। इमरजेंसी में केवल अति गंभीर मरीजों को ही देखा जा रहा है। बहुत कम मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। इस कारण वार्ड में मरीजों की संख्या भी बहुत कम हो गई है। अधिकांश मरीजों को हड़ताल का हवाला देते हुए छुट्टी भी दे दी गई। आरडीए के सचिव डा. आदिल ने बताया कि सरकार ने अभी तक हमारी बात नहीं मानी है। इसके चलते जूनियर डाक्टर ओपरेशन थिएटर और वार्ड में भी ड्यूटी नहीं करेंगे।