अतिआवश्यक सूचना

जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि माननीय आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर निर्वाचक नामावलियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे और आपत्तियां दाखिल करने की पूर्व निर्धारित अवधि 30 नवंबर 2021 से बढ़ाकर 05 दिसंबर 2021 रविवार कर दी गई है।
अतः जनपद में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण चुके युवा मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करने हेतु फार्म-6, मतदाता सूची में अंकित मतदाता के नाम का अपमार्जन फार्म-7 अथवा नाम, अन्य प्रविष्टि में संशोधन फार्म-8 भरकर (ऑनलाइन या ऑफलाइन) 05 दिसम्बर 2021 तक आवेदन अवश्य कर दें।