
नुमाइश तैयारियों में सीडीओ ने तेजी लाने को दिए निर्देश – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – नुमाइश की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। नुमाइश की तैयारियों की प्रगति जानी। सीडीओ ने कहा कि नुमाइश की तैयारियों को तेजी से पूरा करें। नुमाइश में होने वाले कार्यक्रम को लेकर उद्योगपतियों को भी बुलाया गया था।राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी नुमाइश आयोजन की तैयारियों में सीडीओ ने तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल एवं सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा के साथ राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठकी। जल्द ही कार्यक्रमों के नाम फाइनल किए जाएंगे। नुमाइश मैदान में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। एक से दो दिसंबर के बीच सभी ठेके छोड़ने का समय रखा गया है। फिल्मी कार्यक्रमों को लेकर उद्यमियों को बुलाया गया था।