
अवैध वसूली के चलते निर्दोष पीड़ित 4 घंटे चौकी पर बिठाए रखा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – भाजपा जिला मंत्री संदेश राज के छोटे भाई मंगल बाजार से अपनी 1 वर्ष की बच्ची के लिए गरम कपड़े खरीदने के लिए गया था अवैध वसूली के चलते हैं महावीर गंज चौकी की लेपर्ड द्वारा ₹10000 की मांग की गई वह 4 घंटे चौकी पर अवैध वसूली के लिए बैठा ही रखा जबकि दलित पीड़ित ने बताया था कि मेरे ताऊ का आज स्वर्गवास हो गया है फिर भी चौकी इंचार्ज लेपर्ड ईश्वर द्वारा दलित पीड़ित को नहीं छोड़ा गया जब पीड़ित संदीप ने कहा कि मुझे अपनी बच्ची के लिए दूध लेकर घर पहुंचना है तो लेपर्ड के ईश्वर दास द्वारा डांट कर कहा गया कि दूध यहीं पर आएगा। जिसके घर में गमी हो गई हो उसको 4 घंटे अवैध वसूली के चलते चौकी पर बिठाए रखना निर्दोष होते हुए भी कानून के खिलाफ है जिसका पुरजोर विरोध बाल्मिक समाज करेगा कल एसपी सिटी से महावीर गंज चौकी लेपर्ड ईश्वरदास के खिलाफ सस्पेंड की मांग की जाएगी वही महावीर गंज चौकी द्वारा इस तरह की अवैध वसूली पूर्णता बंद करने की मांग की जाएगी।