निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम की हुई स्थापना

निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम की हुई स्थापना

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एसपी सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु जनपद स्तर पर एवं तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जनपद के ग्रामवासियों एवं कृषकों के स्तर से किसी भी स्थान पर निराश्रित गोवंश होने की सूचना कंट्रोल रूम में प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित गोवंश को पकड़े जाने हेतु विकास खंड स्तर, नगर पालिका, नगर पंचायत से टीम गठित कर भेजी जाएगी तथा गोवंश को पकड़वा कर समीपस्थ आश्रय स्थल में संरक्षित करा दिया जाएगा।

जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर गठित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर जनसामान्य के लिए जारी किए गए हैं जनपद स्तर पर गठित कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 9457023216, 9411849699 तहसील सदर पर गठित कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 9412300270, 9456418636 एवं तहसील अलीगंज पर गठित कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 9412300270, 7985583384 एवं तहसील जलेसर पर गठित कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 9458284621, 9410068144, 9536366649 जारी किए गए हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks