
जिले में पुलिस की ओर से अपराध की कमर तोड़ने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मार्च के अंत में जिले का कार्यभार संभाला था। शहर के भ्रमण पर निकले तो चौराहे पर लोग खुलेआम शराब पीते दिखे। 29 मार्च से एसएसपी ने आपरेशन आवारा की शुरुआत कर दी थी। इसके तहत उन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जो शराब पीकर माहौल खराब करते हैं या बेवजह सड़कों पर बाहर निकलते हैं। 5 अप्रैल को आपरेशन निहत्था की शुरुआत हुई। इसमें उन लोगों पर शिकंजा कसा गया, जो अवैध रूप से हथियार रख रहे हैं। वहीं 8 अप्रैल को आपरेशन प्रहार अमल में आया। इसमें वांछित व वारंटियों की धरपकड़ शुरू हुई। पुलिस की ओर से एक हजार से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। रोजाना औसतन 50 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई थीं। वहीं त्योहारों के चलते आपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई की गति धीमी पड़ गई थी। ऐसे में त्योहार खत्म होते ही पुलिस ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। रोजाना औसतन 40 लोगों को पकड़ा जा चुका है। जिले में चलाए जा रहे विभिन्न आपरेशन के चलते पुलिस की ओर से अपराध की कमर तोड़ने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। महज पांच दिन के अंदर पुलिस ने दो सौ से अधिक आरोपितों को दबोचा है। यह कार्रवाई लगातार जारी है।