
देवर व सास ने महिला को पीटकर किया घायल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना बन्नादेवी क्षेत्र गढ़िया आलमपुर निवासी प्रवीण देवी पत्नी रविंद्र सिंह का आरोप है कि मेरी सास भाग्यवती देवर चंद्रप्रकाश से मंगलवार की सुबह भैंस बांधने के लिए कुछ जगह मांगी इसी बात से क्षुद्ध होकर दोनों ने मुझे पकड़ लिया और लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया, इतना ही नहीं मेरी सास ने मेरे बाल पकड़कर दीवार में सिर मार दिया और मेरे चेहरे पर गंभीर चोटें आई मुझे बचाने आया मेरा बेटा राहुल उसको भी मेरी सास ने गर्दन दबाकर मारने का प्रयास किया मैंने बमुश्किल अपने बेटे को छुड़ाया। और थाने पहुंची । पुलिस ने महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजने के साथ ही पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर देवर और सास की तलाश शुरू कर दी है।