
बिना नाम और लाइसेंस के चलता मिला अस्पताल, स्वास्थ्य टीम को सांसद की धौंस – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – बरौला जाफराबाद में बिना लाइसेंस और नाम के संचालित अस्पताल में पहुंची स्वास्थ्य टीम को मौजूद लोगों ने कार्रवाई से रोक वीडियो बनाना शुरू कर दिया। फिर भी स्वास्थ्य टीम की कार्रवाई जारी रखी। टीम को सांसद के नाम की भी धौंस दे डाली। स्वास्थ्य टीम ने आज बरौला जाफराबाद में लगभग चार से पांच अस्पतालों पर छापा मारा। इन सभी अस्पतालों को टीम ने नोटिस जारी कर तीन दिन में सीएमओ कार्यालय में पहुंचकर जवाब देने को कहा है।जिले में बिना लाइसेंस के अस्पताल, क्लीनिक और पैथोलॉजी सेंटर के साथ नामी बिगरामी कंपनियों के ब्लड कलेक्शन सेंटर धड़ल्ले से चल रहे है। यह आम-आवाम के सेहत को दुरुस्त करने के बजाए नुकसान पहुंचा रहे है। यही नहीं कई बार तो जान पर भी बन आती है। इन अस्पतालों पर कार्रवाइ के बजाए स्वास्थ्य महकमा भी नींद में है।डिप्टी सीएमओ डॉ. रोहित गोयल के साथ वरिष्ठ लिपिक रणधीर सिंह ने अन्य कर्मचारियों के साथ बरौला जाफराबाद स्थित आर्या हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर पहुंचे। अस्पताल में पर मौके पर कोई चिकित्सक नहीं मिला। इसके बाद टीम पास के एक अस्पताल में पहुंच गई। अस्पताल के भीतर बेड आदि सब लगे हुए थे। डॉ मरिया डीजीओ व डॉ. पीके शर्मा नाम के बोर्ड मिले। मगर कोई चिकित्सक मौके पर नहीं मिला। इसके अलावा दो अन्य अस्पतालों का निरीक्षण किया। इन सभी अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। तीन दिन में जवाब न देने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएमओ डॉ. रोहित गोयल ने बताया कि चार अस्पतालों का निरीक्षण किया गया है। इनके पास कोई लाइसेंस नही मिला। सभी को नोटिस जारी किया गया है।