ALIGARH – 16 NOVEMBER 2021
कांग्रेसपार्टी में #शामिल हुए #युवाओं का #हार्दिकस्वागत है : #विवेक_बंसल

अलीगढ़ महानगर कांग्रेस कमैटी के महामंत्री डा० ज़मीर अहमद एवं वार्ड नं 44 के वार्ड अध्यक्ष शफीक़ नूर की प्रेरणा से दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की I हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल जी पूर्व विधायक के कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर हुए कार्यक्रम में इन युवाओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक एवं महानगर कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी के समक्ष कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की I अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल जी पूर्व विधायक के कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर हुये कार्यक्रम में विवेक बंसल जी ने सभी युवाओं का माल्यार्पण करके स्वागत करते हुए कहा कि आप सब युवाओं का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का स्वागत है और मुझे पूर्ण आशा है कि आप लोग इस क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के एक शक्ति स्तम्भ के रूप में उभरेंगे और वर्तमान समय में देश की राजनीति में युवाओं का काफ़ी महत्व है और मुझे उम्मीद है कि आप लोग अपनी युवा सोच और सम्पूर्ण ऊर्जा के साथ पार्टी को मज़बूत बनाने के लिये कार्य करेंगे I