
रोज़ाना होंगे शहर को गंदा करने वालो पर अब चालान – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – महापौर मोहम्मद फुरकान ने नगर निगम की सफाई, कूड़ा उठाने की व्यवस्था बनाने के लिए जवाहर भवन में सभी स्वच्छता निरीक्षक व सैनिटरी सुपरवाइजर के साथ समीक्षा की। महापौर ने महानगर में पूरे दिन कूड़ा उठाने व नगर निगम द्वारा कूड़ा उठाने के बाद दुबारा नागरिकों द्वारा कूड़ा डालने पर चिंता जताई। महापौर मोo फुरकान ने कहा नगर निगम के सफ़ाई कर्मचारियों द्वारा पूरी निष्ठा से सफ़ाई की जाती है लेकिन शहर को गंदा करने वाले पूरे दिन अपने घर/दुकान/प्रतिष्ठान का कूड़ा सड़क, नाले नालियों के किनारे फेंक कर शहर को गंदा कर रहे शहरवासियों को अपने शहर के प्रति सोच को बदलने की जरूरत है जिस तरह हम अपने घर को साफ सुथरा रखते है ठीक उसी तरह अपने शहर को भी साफ रखने की सोच को स्मार्ट बनाना होगा तभी धरातल पर अलीगढ़ स्वच्छ और स्मार्ट बनेगा। महापौर फुरकान ने कहा मुझे अपने सफ़ाई कर्मचारियों पर फक्र है मैं शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अपने सफाई कर्मचारियों के साथ 24 घण्टे कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हमेशा मौजूद हूँ। अपर नगर आयुक्त ने गंदगी करने वालों के प्रति सख्ती अपनाते हुए रोज़ाना चालान की कार्रवाई करने के निर्देश सभी स्वच्छता निरीक्षक को दिए है।