बुलंदशहर- गुलावठी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,

पुलिस ने 14 डकैतों को किया गिरफ्तार,
आरोपी डकैतों के कब्जे से 14 तमंचे, एक कैंटर मिनी ट्रक, चोरी के 18 गाटर सहित तमाम लूटा हुआ माल बरामद,
स्वाट और थाना पुलिस ने मिलकर की कार्यवाही,
बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज सहित अन्य कई जनपदों में घटनाओं को देते थे अंजाम,
गन्ना टोल धर्म कांटों को आरोपी बनाते थे लूट और डकैती का निशाना,
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दी जानकारी,
बुलंदशहर के अलावा अन्य जनपदों के भी रहने वाले हैं आरोपी लुटेरे,