दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे जाम कर भारतीय किसान यूनियन (बेदी) ने दिखाई ताकत
पुलिस प्रशासन अधिकारियों के साथ मौके पर मौजूद… *बिहारीगढ़ (सहारनपुर)*

दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर बिहारीगढ़ कस्बे के समीप उत्तराखंड की सीमा में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून जाने से रोक लिया, गुस्साए किसानों ने सड़क पर ही बैठकर हाइवे अवरुद्ध कर दिया, एसडीएम भगवानपुर बृजेश कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों से वार्ता शुरू की है।
मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन बेदी गुट के किसान पूर्व नियोजित कार्यक्रम के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने जा रहे थे। इन किसानों को बुग्गावाला थाना पुलिस की अमानतगढ़ चौकी के सामने रोक लिया। इस दौरान किसानों ने वहीं सड़क पर दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया, मौके पर पहुंचे एसडीएम भगवानपुर बृजेश कुमार तिवारी ने किसानों से वार्ता की। इस दौरान किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा, मुलाकात कराने के लिए एसडीएम ने शासन को अवगत करा दिया है।
इस दौरान सड़क पर किसान डटे रहे, भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी, राष्ट्रीय महासचिव कारी नौशाद, सचिव राज राणा, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बृजेश कश्यप, युवा अध्यक्ष रहमान राणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष सलीम, धर्मेंद्र शर्मा आदि सैकड़ों किसान मौजूद थे।