समाजिक सरोकार के मुद्दो से भटकाने के लिऐ कांग्रेस वा बीजेपी में आपस में गुप्त समझौता

लोक समाज में
समाजिक सरोकार के मुद्दो से भटकाने के लिऐ कांग्रेस वा बीजेपी में आपस में गुप्त समझौता हुआ है जिससे गैर जरूरी मुद्दो को कांग्रेस उछाल रही है।
दोस्तो प्रणाम आज पूरा देश की आम जनता मंहगाई, बेरोजगारी, मंहगी शिक्षा व स्वास्थ पुलिस की मनमानी से परेशान है जिसको सबसे पुरानी पार्टी कोंग्रेस को इन समस्याओं के खिलाफ जनांदोलन रूप पूरे देश में कराना चाहिए था लेकिन इन समस्याओं को उठाने के बजाय अन्य फालतू बातो को लेकर यूपी में पिछड़ रही बीजेपी को ऑक्सीजन देकर उसको और मजबूत कर रही है।
कुछ दिन पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेशजी ने जिन्ना जी की बखान करके सुर्खियां बटोरी और अपने को मुस्लिमो का हितैसी बताने का प्रयास किया। अखिलेश जी के पास न तो बेरोजगारी न ही शिक्षा के लिये कोई विजन है। हा क्षेत्रीय स्थापित पार्टी होने के कारण कार्यकर्ता वा अजय सिंह बिष्टजी की जातिवादी और सामंतवादी शासन के खिलाफ पिछड़ी जातियां हटने के कारण बिल्ली के भाग्य से छिकरा फूट सकता है नही तो अखिलेष में कोई मुख्यमंत्री का गुड नही हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुरसीद जी को देश में महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार पुलिस की गुंडागर्दी दिखाई नहीं दिया उनको हिन्दुत्व की याद आई और हिन्दुत्व की तुलना आईएस आईएस व बोको हराम से कर डाली जिसका समर्थन प्रधानमन्त्री पद का लार टपकाए राहुलजी ने कर दिया। सही मायने में हिंदुओ में हजारों देवता हैं और उन्हें पूजने वा मनाने की पद्धतियां भी अलग अलग हैं यहां तक इस देश में हुसैनी ब्राह्मण भी है जो मुहर्रम के अवसर पर अपने अलग ताजिया निकालते हैं।
इन सबकी बड़ी विशेषता है कि हिंदू कभी भी किसी दूसरे पर अपनी मान्यताओं को थोपा नही हैं।रामायण वा महाभारत काल में लड़ाइयां हुई हैं लेकिन कोई विजयी राजा हारे हुऐ राजा पर अपनी मान्यता नहीं थोपी है। हा बौद्ध काल के समय पाखंडियों वा बौद्ध में मतभिनता हुईं थीं।
कांग्रेस सोच रही है कि मुस्लिम वोटर को कैसे अपने तरफ खींचा जाय क्योंकि यूपी वा बिहार में मुस्लिम वोटर सपा बसपा, आरजेडी और जेडीयू में खिसक गया हैं। सबसे पुरानी कांग्रेस व सत्ता पर पदासीन पार्टी के कोई जन सरोकार के मुद्दे है ही नहीं जिससे पार्टी का विजन बना सके क्योंकि उन दोनो पार्टियों के नियत में खोट हैं। इनको तो कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाते हुए सत्ता में बने रहे वही जुगाड़ लगाए रखना चाहती है। लोक समाज पार्टी का ही विजन हर टापिक पर स्पष्ट हैं जिसको लोक समाज पार्टी के वेबसाइट पर लोड कर दिया गया है। इसीलिए हर समय जनसरोकार की मुद्दो को सड़क से संसद तक उठती रहती है।
लोक समाज पार्टी लोगों से अपील करती है कि कोंग्रेस व बीजेपी के गुप्त समझौता को समझे नकली मुद्दो को नकारते हुऐ लोक समाज पार्टी के साथ जुड़ कर भारत को विकसित देश बनाने में लोक समाज पार्टी का सहयोग करें। धनयवाद l
गौरी शंकर शर्मा ( एडवोकेट)
राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक समाज पार्टी
मोबाइल 8920651540
वेबसाइट
www.loksamajparty.com

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks