
अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महा संघठन का चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन
मयूर मिस्त्री की कलम से…..
आज सागवाडा राजस्थान में अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महासंगठन का चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हुआ।
राजनैतिक हिस्सेदारी और सामाजिक विकास पर जोर दिया गया। राष्ट्रीय स्तर पर बहुत से अध्यक्ष, समाजसेवी, महा मंत्री, अनेक कार्यकर्ता की भीड़ रही। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन लाल जी और और महिला अध्यक्ष पुष्पा जी जांगिड़ और श्री रमेश जांगड़ा जी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महासंघठन के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्यारेलाल जी सुथार और उपाध्यक्ष श्री गिरीश सुथार जी और समस्त प्रदेश कार्यकारिणी की तनतोड मेहनत से कार्यक्रम को सफलता प्राप्त हुयी। राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात से अनेक – मयूर मिस्त्री
संस्थापक प्रचारअतिथियों का भव्यता से मान पूर्वक पघडी से सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में संस्था की टीम द्वारा अतिथिगणो को विश्वकर्मा की अति मनमोहक छवि की भेट देकर गौरवान्वित किया गया । आज ये कार्यक्रम से संस्था के द्वारा हर जगह विश्वकर्मा नाम को ही महत्व देने का शपथ ग्रहण लिया गया। कार्यक्रम सफलता से आयोजित किया गया और काफी मेहनत से आयोजित किया गया इसके लिए विश्वकर्मा साहित्य भारत और समस्त विश्वकर्मा समाज की तरफ से बहुत बहुत अभिनंदन और शुभकामनाएँ
