
शहर में बड़ी मात्रा में नकली दवाओं के कारोबार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – शहर में बड़ी मात्रा में नकली दवाओं के कारोबार का गोरखधंधा चल रहा है। बाजार के मेडिकल स्टोर से लेकर अस्पतालों के मेडिकल स्टोर तक में नकली दवाएं बेची जा रही हैं। औषधि विभाग की जांच में इसका पर्दाफाश हुआ है। पिछले दिनों विभागीय अफसरों ने शहर के विभिन्न स्थानों से करीब एक दर्जन दवाओं के नमूने लिए थे। इनमें से 10 नमूने जांच रिपोर्ट में फेल पाए गये हैं। ये नकली दवाएं लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। ऐसे में अब विभाग की तरफ से इनकी बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोर मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। औषधि विभाग की ओर से जून में नकली दवाओं की आशंका पर जिले भर में अभियान चलाया गया था। इसमें औषधि विभाग ने पुलिस की मदद से विभिन्न क्षेत्रों में छापेमार कार्रवाई करते हुए कई मेडिकल स्टोर व एक फैक्ट्री से करीब एक दर्जन नमूने भरे थे। इन नमूनों को अफसरों ने जांच के लिए लखनऊ भेजा। अब वहां से जांच रिपोर्ट आ गई है, उसमे काफी चौंकाने वाली स्थिति सामने आई है। जांच में सामने आया है कि यह दवाएं लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं। इन दवाओं के रैपर पर जो साल्ट लिखे गए हैं, जांच में उस साल्ट की पुष्टि ही नहीं हुई है। अफसरों के मुताबिक बाजार में सबसे अधिक मांग एंटिबायोटिक दवाओं की है। ऐसे में सबसे अधिक मिलावट भी इसी में हो रही है। इसके अलावा भैंस के इलाज में प्रयोग होने वाला एक इंजेक्शन भी जांच में फेल आया है।