
तारिक के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की हुई गवाही – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बाबरी मंडी क्षेत्र में हुए बवाल में मोहम्मद तारिक हत्याकांड में मुख्य आरोपी भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय की आज न्यायालय में पेशी हुई। शव का पोस्टमार्टम करने वाले दीनदयाल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पी. कुमार की गवाही पूरी हुई। अब डॉक्टर के बयान दर्ज करने के बाद अब इस मामले में न्यायालय ने 16 नवंबर तारीख नियत की है। पिछले वर्ष बाबरी मंडी में सांप्रदायिक टकराव के दौरान मो.तारिक की हत्या हुई थी। इस मामले में नामजद युवा भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय एटा जेल में निरुद्ध है। अपर सत्र न्यायालय 16 की अदालत में मुकदमे का सत्र परीक्षण चल रहा है। एडीजीसी गोपाल सिंह राणा व बचाव पक्ष के अधिवक्ता नीरज चौहान के अनुसार सातवें गवाह के रूप में डॉक्टर की गवाही की तारीख नियत थी। इसी क्रम में विनय को भी एटा जेल से लाया गया था। दोनों ने बताया कि डॉक्टर के बयान दर्ज करने के बाद न्यायालय ने अब 16 नवंबर तारीख नियत कर दी है।